दरभंगा, सहरसा समेत कई जिलों में खुलेंगे FM रेडियो स्टेशन, केंद्र ने दी मंजूरी।

Bihar

केंद्र सरकार ने बिहार के दरभंगा, सहरसा समेत कई जिलों में एफएम रेडियो स्टेशन खोलने की मंजूरी प्रदान की हैं। बताते चलें कि बिहार के सहरसा, कटिहार, दरभंगा और गोपालगंज में एफ एम रेडियो स्टेशन खुलेंगे, जिसमें सबसे अधिक क्षमता वाला रेडियो स्टेशन सहरसा में स्थापित होगा। यहां 10 किलोवाट की क्षमता होगी जिससे 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में लोग एफएम रेडियो का कार्यक्रम सुन सके।

इसके साथ ही दरभंगा में 05 किलोवाट की क्षमता वाला एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने की योजना हैं, जिससे 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे। कटिहार में 05 किलोवाट क्षमता का एफएम रेडियो स्थापित किया जाएगा, यहां भी 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। गोपालगंज में 01 किलोवाट क्षमता वाला एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा, इससे पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में दुरदर्शन केंद्रों को बंद कर दिया था। दुरदर्शन केंद्र बंद होने के बाद से एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने की तैयारी की जाने लगी थी। बता दें कि पहले से 25 बंद दुरदर्शन केंद्र में नये एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई हैं। इसमें दरभंगा, सहरसा, कटिहार, गोपालगंज, नैनीताल, पिथौरागढ़, नांदयाल, जगदलपुर, देवभूमि द्वारका, भुज, राधानगर, सिमोगा, उडूपी, लेह, अंबाजोगाई, बारासोर, जैसलमेर, कुबाकोणम, भेल्लोर, कोंडागांव, नारायणपुर, पाकुड़, सीकड़, येरकोड, फर्रूखाबाद शामिल हैं। ये सभी पहले से दुरदर्शन केंद्र था, जिसपर एफएम का टावर लगाकर काम करने की योजना हैं।

FM रेडियो स्थापित करने में करोड़ों रुपए खर्च की लागत आएगी। जिसमें बिहार के चार जिलें जहां एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाना हैं, उसमें सहरसा में 09 करोड़ 62 लाख, दरभंगा में 10 करोड़ 48 लाख रुपए, कटिहार में 8 करोड़ 47 लाख रुपए, गोपालगंज में 09 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। केन्द्र की इस परियोजना के जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही हैं, जिसे अगले साल तक कार्य पूरा कर FM रेडियो स्टेशन चालू करने की योजना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.