दरभंगा में फेसबुक से मिली गर्लफ्रेंड को लेकर साईकिल से भागा प्रेमी, पुलिस ने पकड़ा।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

यूं तो प्यार में पड़े जोड़े के आए-दिन किस्सें अखबारों और टीवी चैनलों से देखने और सुनने को मिल जाती हैं। जहां प्यार में पड़े लोग सरहद पार कर जाते हैं वहीं इसमें भुगतने वाले अंजाम की भी परवाह नहीं करते। लेकिन दरभंगा का मामला कुछ अनोखा हैं। बताते चलें कि दरभंगा में फेसबुक पर हुए प्यार के बाद प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को साईकिल पर लेकर फरार हो गया।

दरअसल यह मामला बिरौल थाना क्षेत्र के रसलपुर के रहने वाले विकास और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरौली गांव की चंचल की हैं। करीब दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई, जिसके बाद बात करने का सिलसिला बढ़ता गया। और फिर बात व्हाट्सएप तक जा पहुंची। बात होती गई और प्यार परवान चढ़ने लगा। यहां तक कि बात शादी-विवाह तक पहुंच गई।

जिसके बाद प्रेमी साईकिल पर सवार होकर 17 किलोमीटर दूर अपने प्रेमिका से मिलने जा पहुंचा। जहां से प्रेमिका को लेकर प्रेमी अपनी अलग दुनिया बसाने के लिए साईकिल से भाग निकला। लेकिन पुलिस की नजर इनपर पड़ गई और दोनों धरा गये। कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस ने दोनों की कहानी सुनी, और दोनों को मिलाने का निर्णय लिया। लड़के और लड़की के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन थाना पहुंचे। लेकिन प्रेमी युगल के अंतर्जातीय होने से परिवार के लोग शादी के लिए सहमति नहीं दे रहे थे। लेकिन काफी कोशिशों के बाद दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए मान गए। जिसके बाद दोनों का विवाह मंदिर में संपन्न करा दिया गया। चार साल के प्रेम संबंध के बाद आखिरकार प्रेमी जोड़े को मंजिल मिल गई। इस शादी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। शादी के बाद पुलिस और परिवारजनों के आशीर्वाद के बाद लड़की को विदा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.