सफलतम एयरपोर्ट की सूची से पिछड़ा दरभंगा एयरपोर्ट, बंद होने की कगार पर।

Darbhanga

दरभंगा एयरपोर्ट हवाई सेवा चालू होने के बाद जिस रफ्तार से सफल हो रहा था, वहीं अब ये धीरे-धीरे नीचे की तरफ एक पायदान खिसकने लगा हैं। कारण स्पष्ट हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने के लिए आसमान छूते टिकटों की बुकिंग करना सबके बस में नहीं हैं। इतने मंहगे हवाई सफर करने से बेहतर लोग ट्रेन या फिर पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना सस्ता समझने लगे हैं।

शुरुआत में बेहतर रिस्पांस

शुरुआत में जब दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू हुई तो लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया। उड़ान योजना के तहत चालू हुई दरभंगा एयरपोर्ट से एयरलाइंस स्पाइसजेट ने तीन रूट दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू की। कम फ्लाइट होने के बावजूद यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी। जिससे उत्साहित हो एयरलाइंस ने एक के बजाय दो-दो विमानों की सेवा बहाल कर दी। वहीं अन्य रूटों पर भी विमान सेवा शुरू कर दी गई, जिससे यात्रियों को दरभंगा एयरपोर्ट से महानगरों के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होने लगी।

बढ़ते टिकटों के दाम ने सफर पर लगाई ब्रेक

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत चालू हुई हवाई सेवा की सफलता की गूंज देश भर में सुनाई देने लगी। यहां तक कि इसकी चर्चा संसद में उठने लगी। दो सालों में दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का अभाव जस का तस बना हुआ हैं। एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा ना होने के बाद भी लोग फ्लाइट से सफर करने दरभंगा का रूख करते हैं। लेकिन बढ़ते टिकटों के दाम ने उनके हवाई यात्रा पर रोक लगा दिया हैं।

मनमाना किराया पर अविलंब लगे अंकुश

उड़ान योजना केवल कागजों पर ही दौड़ रही हैं। वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो और स्पाइसजेट विमान सेवा उपलब्ध करा रही हैं, और यात्रियों से किराए के नाम पर लूट मचाई हुई हैं। किराए की वजह से लोग दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने से कतराने लगे हैं, यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट जारी हैं, वहीं फ्लाइट भी कम होते जा रहे हैं। समय रहते टिकटों के दाम नहीं किए गए तो वह दिन दूर नहीं जब दरभंगा एयरपोर्ट पर इक्का-दुक्का यात्री नजर आयेंगे या एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद करने की नौबत आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.