दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया आसमान छू रही हैं। बताते चलें कि शादी-विवाह का लग्न शुरू हैं, वहीं दूसरी ओर गर्मी की छुट्टियां भी होने लगी हैं। यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर उमड़ने लगी हैं। आने-जाने का उत्साह देखते ही बन रहा हैं, यहां तक कि यात्री बेस प्राइस से अधिक पैसे चुकाकर हवाई सफर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

शादी-ब्याह की लग्न को लेकर हवाई किरायों में भारी उछाल आई हैं। लेकिन इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। कारण साफ हैं कि मंहगे किराए चुकाकर हवाई सफर करना सब के बस में नहीं हैं। आम आदमी का उड़ान भरने का सपना भी चकनाचूर हो रहा हैं।

किराए की बात करें तो 05 मई को दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद का किराया आसमान छू रहा हैं। पांच मई को हैदराबाद का किराया 23 हजार को पार कर गया हैं। वहीं दरभंगा से पांच मई को दिल्ली का किराया 8440 हैं। दरभंगा से मुंबई और अहमदाबाद का किराया भी बेस प्राइस से अधिक बढ़ गया हैं। जहां पांच मई को मुंबई का 10080 और अहमदाबाद का टिकट 12798 रूपए में उपलब्ध हैं।

अब सवाल यह उठता हैं कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना लोगों के लिए मंहगा क्यूं साबित हो रहा हैं। लोगों को हवाई यात्रा के लिए मजबूरन पटना का रूख करना पड़ता हैं। दरभंगा से कम पैसों में पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध हैं।