दरभंगा से दिल्ली के बीच फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की मांग।

Bihar Darbhanga Desh Rajaniti Uncategorized

दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग राज्य सरकार ने की हैं। बताते चलें कि आगामी दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की भारी भीड़ की संभावनाओं के मद्देनजर रेल और हवाई यातायात पर भारी भीड़ का दवाब महसूस किया जाने लगा हैं। मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट जो आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बना रहता हैं। और हाल-फिलहाल में विमानों के अधिक किराए को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं।

विमान किराया इतना अधिक कि आम आदमी तो सोच भी नहीं सकता हैं हवाई सफर के लिए, वहीं खास के लिए भी अब दरभंगा से हवाई सफर मुश्किल हो गया हैं। बढ़ते हवाई किरायों से लोग दरभंगा एयरपोर्ट से ट्रैवल करने में हिचकिचाने लगे हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं, क्यूंकि इससे सस्ता हवाई सफर का लाभ पटना से मिल रहा हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट से कम होती विमानों की संख्या और बढ़ते टिकटों के दाम ने यात्रियों के हवाई सफर के सपने को चकनाचूर कर दिया हैं। वहीं हवाई किराए के मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपनी-अपनी रोटी सेंकी जाने लगी हैं, लेकिन फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका हैं।

वहीं दूसरी ओर आई खबरों के मुताबिक नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बिहार सरकार के प्रमुख सहयोगी द्वारा विमानों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया, साथ ही अन्य विमानन कंपनियों को दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन करने की अनुमति देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त बढ़ती विमान किराया का भी मुद्दा उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.