दरभंगा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार और इसके बाद लड़की गायब।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

मोबाइल फोन आज घर-घर से लेकर हर जगह हरेक व्यक्ति के पास यहां तक कि टीनएजर्स के लिए फैशन सिंबल बन गया हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर आज हर बच्चा-बच्चा इस तकनीक से भली-भांति परिचित हो गया हैं। वहीं इसका दुरूपयोग भी काफी बढ़ गया हैं, जिसमें ऑनलाइन गेम से लेकर कई ऐसे सारे एप्लीकेशन हैं जिसका उपयोग नुकसानदेह हैं।

वर्तमान में मोबाइल पर जो सबसे अधिक प्रचलित हैं वो हैं इंस्टाग्राम पर Reels, आप देखेंगे कि लोग तरह-तरह के रील्स और मीम्स बना रहें हैं तो वहीं इसको देखने वाले की अच्छी खासी तादाद हैं तथा इसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं जिनके मनोरंजन का साधन बन चुका हैं। परन्तु बात अगर यही तक सीमित रहें तो चलेगा लेकिन जब पता चलेगा कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के लिए चैंटिग और फिर प्यार इसके बाद लड़की गायब, इस पर क्या कहेंगे।

यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत हैं। यह मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र का हैं। जिसके अपहरण का मामला परिजनों ने दर्ज कराया था। लेकिन जब लड़की, प्रेमी के साथ बरामद हुई और उसने जो खुलासे किए उससे लोग दंग रह गए। पुलिस ने किडनैप हुई लड़की को वाराणसी से प्रेमी के साथ बरामद किया। जिसके बाद दोनों को दरभंगा लाया गया, पुलिस पूछताछ में जो बातें सामने आई उससे लोग हैरत में पड़ गए।

लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम पर मुंबई में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले अजित राय से दोस्ती हुई। जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गया। प्यार में जीने-मरने की बातें होने लगी। एक साल तक इनका प्यार परवान चढ़ता रहा। उनके इस अफेयर्स से परिवार वाले अनभिज्ञ रहे। शादी का प्लान बनाकर लड़की ने अजित को सारी जानकारी दी, जिसके बाद अजय मुंबई से दरभंगा आया। फिर दोनों यहां से भागकर वाराणसी चले गए, और शादी कर साथ रहने लगे।

वहीं इस बात की लड़की के परिजनों को भनक तक नहीं लगी। लड़की जब काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली तो लहेरियासराय थाना में किडनैप का केस दर्ज कराया गया। किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से पुलिस के सामने भी लड़की को खोजना काफी मुश्किल था। ऐसी स्थिति में तकनीकी सेल से मदद ली गई। जिस नंबर पर लड़की बात करती थी उसका वर्तमान लोकेशन वाराणसी का था।

जिसके बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम ने वाराणसी जाकर छापेमारी की। जहां से लड़की को बरामद कर मोबाइल धारक अजित को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक लड़की को न्यायालय इस प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं युवक को न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.