दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी होते हुए हैदराबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा से समस्तीपुर-बरौनी होते हुए हैदराबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बताते चलें कि रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ देखते हुए कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जहां दरभंगा से अहमदाबाद, आनंदविहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन के बाद अब हैदराबाद रूट के लिए स्पेशल ट्रेन मिली हैं।

जैसा कि आपको पता ही हैं कि इस समय गर्मी की छुट्टियां शुरू हैं, और दूसरी तरफ शादी-ब्याह का लग्न तेज हैं। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ अचानक से रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती हैं। यात्रियों को इस दौरान असुविधा ना हो इसलिए पूर्व मध्य रेल ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।

बताते चलें कि 13 मई से 30 मई तक दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते हैदराबाद, सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच 3 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन-07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 13, 20 और 27 मई 2023 को हैदराबाद से रात 08.35 बजे खुलेगी, जो अगले दिन रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 16, 23 और 30 मई को रक्सौल से खुलेगी।

अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-मधुपुर-चित्तरंजन-बराकर-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-रांची सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। बता दें कि समर स्पेशल इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के 02 कोच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.