दरभंगा-हरनगर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन ठप्प, रेलवे ने रद्द की ट्रेन।

Bihar Darbhanga

दरभंगा से हरनगर रेलखंड पर ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए। बताते चलें कि पिछले दो दिनों से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद हैं। इसकी वजह यह हैं कि सकरी-हरनगर रेल मार्ग के रूट में बैगनी में हॉल्ट निर्माण को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा हैं। बैगनी हॉल्ट पर सवारी गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर रेलवे ट्रैक पर लोग धरना देकर बैठ गये हैं। लोगों के धरना-प्रदर्शन की वजह से इस रूट पर रेल यातायात ठप्प पड़ गई हैं।

ट्रेन शेड्यूल इस तरह

पिछले दो दिनों से दरभंगा-हरनगर रेलखंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन बंद हैं। ट्रेन ना चलने से हरनगर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ हैं। लोगों द्वारा किए जा धरना-प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने सकरी-हरनगर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया हैं। जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया हैं उसके बारे में जानकारी देते चले कि 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर ट्रेन 08 से 10 अक्टूबर, 05592 हरनगर-दरभंगा ट्रेन 08 से 10 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। वहीं 05517 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर 08 से 10 अक्टूबर, 05518 हरनगर-दरभंगा 09 से 11 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं।

प्रतिदिन दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। मालूम हो कि दरभंगा -हरनगर रेलखंड पर प्रतिदिन दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता हैं। जहां हरनगर से दरभंगा के लिए सुबह 05.15 में तथा दोपहर बाद 02.45 में ट्रेन खुलती हैं। वहीं दरभंगा से सुबह 11 बजे तथा शाम 06.15 में ट्रेन हरनगर के लिए रवाना होती हैं।

बाहर से आने वाले की बढ़ेगी समस्या

इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी। जो कि रेल मार्ग से सुगम यात्रा और कम पैसों में लोग दरभंगा-हरनगर-दरभंगा के बीच आवागमन कर रहे थे। लेकिन अब ट्रेन सेवा ठप्प होने से यात्रियों की परेशानियों में इजाफा हो गया हैं। ऐसे भी पर्व-त्योहार सर पर हैं, बाहर से आने वाले परदेसियों को ट्रेन रद्द रहने से समस्या उठानी पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.