दरभंगा से सकरी-बेनीपुर-बिरौल-हरनगर के बीच ट्रेन परिचालन बहाल हो गई हैं। बता दें कि शनिवार को दरभंगा-हरनगर रेलखंड पर बंद पड़ी ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो गया। ढ़ाई साल के बाद इस रूट पर ट्रेन का परिचालन बहाल होने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। कोरोना काल में ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग गई थी। लिहाजा इस रूट पर भी ट्रेन का परिचालन बंद था। जिसके बाद 08 अप्रैल 2022 को एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, वहीं दूसरी ट्रेन को शुरू करने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी।
हजारों यात्री लाभान्वित

दरभंगा-हरनगर रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल होने से इस रूट से जुड़े सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों को दरभंगा आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। हजारों यात्री इससे लाभान्वित होंगे। ट्रेन ना चलने की स्थिति में लोगों को बस से यात्रा करने के लिए जेबें ढीली करनी पड़ रही थी, वहीं अब ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद कम पैसों में हरनगर तक की यात्रा कर पायेंगे।
ट्रेन परिचालन की समय-सारिणी

दरभंगा-हरनगर नई डेमू ट्रेन परिचालन के समय-सारिणी के बारे में जानकारी देते चले कि पहली डेमू ट्रेन ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी, जो हरनगर 10.50 में पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन दरभंगा जंक्शन से शाम 04.10 में खुलेगी, जो हरनगर 06.25 में पहुंचेगी। वहीं हरनगर स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 05.15 में खुलेगी, जो दरभंगा में 07.35 में पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन हरनगर से दोपहर के 02.35 में खुलकर दरभंगा में शाम के 05.48 में पहुंचेगी।
