दरभंगा से सकरी होते हुए हरनगर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। जी हां बताते चलें कि इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले अधिकतर लोग लोकल होते हैं, जो सवारी गाड़ी से प्रतिदिन काम या अन्य किसी वजहों से आना-जाना करते हैं। ऐसे में इस रूट पर ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की परेशानी में इजाफा हो गया हैं।

जानकारी देते चले कि रेलवे प्रशासन द्वारा दरभंगा से हरनगर जाने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द होने की सूचना दी गई, जिसमें सकरी-हरनगर रेलखंड पर धरना प्रदर्शन कारण बताया गया। सकरी-हरनगर रेलखंड पर धरना-प्रदर्शन के कारण सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए इस रूट पर परिचालित होने वाली 02 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया हैं।

मालूम हो कि ट्रेन-05591 दरभंगा-हरनगर 06 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक रद्द हैं। 05592 हरनगर-दरभंगा 06 अप्रैल से 10 अप्रैल, ट्रेन-05517 दरभंगा-हरनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 06 अप्रैल से 10 अप्रैल, तथा वहीं गाड़ी-05518 हरनगर-दरभंगा 06 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक रद्द की गई हैं।
