बिहार में शराबबंदी लागू हैं, और इन नियमों का कितना पालन हो रहा है ये आए-दिन देखने को मिल रहा हैं। और ताजा उदाहरण की बात करें तो शराब को लेकर दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई हैं।

गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जदयू विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की हैं। हालांकि पुलिस की पकड़ से शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस अपने दल-बल के साथ प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर पहुंचे, जहां 20 कार्टून शराब बरामद किया गया।

बताते चलें कि जदयू विधायक अमन हजारी के पैतृक आवास के बगल में वाटर प्लांट में शराब बरामद की गई हैं। पुलिस इस मामले की तहकीकात में लगी हैं। हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी प्रशांत हजारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
