दीपावली और छठ पर्व में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष खबर हैं। बताते चलें कि दुर्गापूजा का आगाज बस होने वाला हैं, वहीं दीपावली और छठ पर्व में घर आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया हैं। पर्व-त्योहार में घर लौटने के लिए टिकटों की मारामारी मची हुई हैं, ऐसे में रेलवे ने दिल्ली के लिए 02 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं।
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

दोनों ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और जयनगर के लिए चलेगी। बता दें कि एक ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी, वहीं दूसरी ट्रेन आनंद विहार से जयनगर के लिए 18 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच चलाई जाएगी। वैसे यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाये जाने की योजना बनाई गई हैं, जो कि यात्रियों की भीड़ के मुताबिक कम ही साबित होगी।
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन-01670 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को शाम 07.25 में नयी दिल्ली से खुलेगी, जो वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी के रास्ते अगले दिन चार बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन-01669 दरभंगा-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से शाम 06 बजे खुलेगी, जो अगले दिन शाम 04.40 में नयी दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल
01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी, जो मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर में रूकने के बाद दरभंगा जंक्शन पर सुबह 11.30 में दरभंगा पहुंचेगी, जहां 05 मिनट रूकने के बाद ट्रेन 11.35 में रवाना हो जाएगी, जो मधुबनी के रास्ते दोपहर 01.35 में जयनगर पहुंचेगी। वहीं 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा।
अन्य रूटों पर भी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की जरूरत

मालूम हो कि दरभंगा-जयनगर से दिल्ली के बीच केवल दो पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों की भीड़ के मुकाबले काफी कम हैं। दीपावली और लोक आस्था का पर्व छठ पूजा पर विशेष परदेसियों का आगमन होता हैं। लेकिन ट्रेन में आरक्षण उपलब्ध नहीं होने वहीं पर्व के आसपास के दिनों में वेटिंग टिकट भी मिलना मुश्किल हैं। रेलवे द्वारा फिलहाल दिल्ली रूट पर ही पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई हैं, वहीं मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद समेत आदि शहरों से आने वाले ट्रेनों में भी टिकटों का यही हाल हैं। रेलवे द्वारा इन रूटों पर भी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने चाहिए, जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सके।