ट्वीट का असर। दरभंगा जंक्शन पर मनमाना पार्किग शुल्क वसूली के मामले पर कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने रद्द किया पार्किंग संचालक का कॉन्ट्रैक्ट।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। जी हां बता दें कि दरभंगा जंक्शन पर साईकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड का टेंडर शुक्रवार से ही खत्म हो गया हैं। उसके बाद से जंक्शन परिसर में गाड़ी लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने नि:शुल्क घोषित कर दिया हैं। ये हमारे ट्वीट का असर हैं और इसी के परिणामस्वरूप दरभंगा जंक्शन पर मनमाना पार्किग शुल्क वसूली के मामले पर कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने पार्किंग संचालक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया हैं।

दरअसल दरभंगा जंक्शन के परिसर में वाहन लगाना तो नि:शुल्क हो गया हैं, परंतु वाहनों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जिससे वाहन लगाने वालों की परेशानी बढ़ चली हैं। मालूम हो कि दरभंगा जंक्शन परिसर में साईकिल और मोटरसाइकिल लगाने वालों में प्रतिदिन यात्रा करने वालों से लेकर अपने परिजनों को छोड़ने और ले जाने वाले लोग भी शामिल हैं।

बताते चलें कि रेल प्रशासन को पार्किंग जोन में वाहन लगाने वालों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। डीआरएम ऑफिस में ट्वीट करके लोग अधिक पैसे वसूलने की शिकायत लगा रहे थे। जहां इसको लेकर पहले भी पार्किंग संचालक पर जुर्माना लगाया गया था। वहीं इसके बाद फिर भी शिकायतों की लंबी कतार तथा जुर्माने की रकम भरने में अनियमितता बरती जा रही थी। जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने पार्किंग स्टैंड का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया। हालांकि पार्किंग स्थल पर वाहनों के लिए जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की बात सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.