दरभंगा में रानीपुर कगवा गुमटी के समीप संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद किया गया। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने रानीपुर कगवा गुमटी के पास रेलवे ट्रैक के नये डायवर्सन के नजदीक मोटरसाइकिल समेत युवक को गड्ढें में गिरा देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला।

युवक की पहचान रानीपुर के रहने वाले रूदल यादव के 23 वर्षीय बेटा अमन कुमार के रूप में हुई हैं। अमन शादी-विवाह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करता था। अमन का शव जब गड्ढे से बरामद किया गया तो उस समय पीठ पर कैमरे का बैग लदा हुआ था और बाइक पानी में।

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जहां से फिर पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं अमन का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों की करूण चीत्कार सुन कर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो आई। पड़ोसी परिजन को ढांढ़स बढ़ा रहे थे।

परिवार में अमन अपने दोनों भाइयों से बड़ा था, और काफी दिनों से कैमरा चलाने का काम करता था। अन्य दिनों की भांति सोमवार को किसी शादी समारोह में भाड़े पर ड्रोन कैमरा चलाने गया था, जिसके संपन्न होने के बाद घर लौट रहा था। इसी बीच रानीपुर कगवा गुमटी के पास रेलवे ट्रैक के नये डायवर्सन के समीप यह घटना घटी। अमन की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-57 को रानीपुर चौक पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। जिससे हाइवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित लोग अमन के हत्यारे को पकड़ने और न्याय मिलने की मांग करने लगे। जाम की सूचना और स्थिति पर काबू पाने के लिए सदर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने लगे। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद एसडीपीओ पहुंचे जहां काफी मान-मनौव्वल के बाद जाम हटी और यातायात बहाल हुआ।

वहीं अमन की मौत को परिवारों वालों ने हत्या कर गड्ढे में शव फेंके जाने का आरोप लगाया हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकता हैं।