दरभंगा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की हालत बेहाल।

Darbhanga
0 views

दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का गर्मी में हाल हुआ बेहाल। दरअसल आज सुबह 06.30 बजे ट्रेन -02569 दरभंगा – नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन से दिल्ली के लिए खुली, जो अपने निर्धारित समय 06.45 में लहेरियासराय स्टेशन पहुंची। लेकिन यहां से ट्रेन ज्यों ही फिर गंतव्य की ओर रवाना हुई, थलवारा स्टेशन के बीच पावर कट की समस्या हो गई, और ट्रेन लगभग ढ़ाई घंटे वहीं रूकी रही।

तेज धूप में हाल बेहाल

मालूम हो कि बिहार भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पूरी ट्रेन में बिजली कटने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एक ही जगह पर ट्रेन खड़े होने से यात्रियों का हाल बेहाल होने लगा। तेज धूप में लोग पसीने से सराबोर हो गये, यात्री ये जानने को बेचैन हो गये कि आखिरकार माजरा क्या हैं। ट्रेन यात्रियों को तकनीकी समस्या बताया जा रहा था। बता दें कि ट्रेन के एसी बोगी से लेकर जेनरल बोगी के यात्रियों की हालत खस्ता हो गई। तकनीकी समस्या को दूर कर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल कर लिया गया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.