दरभंगा में कार हुई बेकाबू, रौंदा बाइक सवार को। गुस्साए लोगों ने बोला पुलिस पर हमला।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दूकान में घुस गई। बताते चलें कि यह घटना दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला-जीवछघाट मार्ग पर घटी। जहां जीवछघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने फ्लावर मिल के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार अशोक कुमार और रूपेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गए।

वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर भागने लगा। भागने के दौरान कगवा गुमटी के समीप एक पिकअप वैन में भी ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया। बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।

इसमें पुलिस की एक गाड़ी का शीशा टूट गया। जानकारी दें दे कि इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज दरभंगा के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं। कार ड्राइवर को नशे में देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कार में तोड़-फोड़ करने लगे।

मौके पर पहुंचे पुलिस ने इस हंगामे को शांत करवाना चाहा तो कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया, जिसमें पुलिस की एक गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि इसमें किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। बाइक सवार घायलों में बंगलागढ़ पटेल चौक के रहने वाले अशोक यादव और उनके साले रूपेश यादव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.