दरभंगा में शराब तस्करों की दबंगई चरम पर हैं। जैसा कि सभी जानते हैं बिहार में शराबबंदी लागू हैं। परंतु इसके बावजूद शराब का धंधा बंद नहीं हुआ हैं बल्कि चोरी-छिपे काफी फल-फूल रहा हैं। शराब तस्करों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई उन्हीं पर भारी पड़ रही हैं। दरअसल दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में शराब तस्करों की धड़-पकड़ करने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया।

पुलिस इस हमले को लेकर तैयार नहीं थी, लिहाजा इस हमले में पांच पुलिस के जवान घायल हो गए। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी को लोगों ने बंधक बना लिया। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षत-विक्षत कर दिया। किसी तरह पुलिस वहां से अपनी जान बचाकर भागी। जिसके बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और बंधक बनाए गये पुलिस को आजाद कराया।

बताते चलें कि कमतौल पुलिस ने 21 दिसंबर 2022 को मुहम्मद पश्चिमी टोला में स्थित पोखर के जलकुंभी में छिपा कर रखा गया सात बोरी नेपाली शराब बरामद किया था। हालांकि शराब तस्कर पुलिस के आने से पहले भाग निकले थे। जहां चौकीदार की शिनाख्त पर कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जहां शराब तस्करों के साथ मिले लोगों ने लाठी-डंडे, ईट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
