दरभंगा में बिहार पुलिस के एक जवान ने खुदकशी की कोशिश की हैं। बताते चलें कि दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना में पोस्टेड बिहार पुलिस के जवान अरूण प्रसाद ने गुरुवार की रात चाकू से गर्दन रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की। साथ रह रहे साथियों को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पूरे घटना पर विस्तार से प्रकाश डालते चले कि बिहार पुलिस के जवान अरूण प्रसाद बहेड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में आंसू गैस वाले वाहन पर तैनात हैं। गुरुवार की रात बैरक में अपने साथियों के साथ भोजन कर सोने चले गए। साथियों के सो जाने के बाद जवान अरूण प्रसाद ने धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद साथ रह रहे साथियों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने पूरी जानकारी ली। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। वहीं जवान अरूण प्रसाद की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। जवान अरूण प्रसाद पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा निवासी हैं, और वर्तमान में दरभंगा में पोस्टेड हैं।
