दरभंगा में झमाझम बारिश, बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई परेशानी।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा में सुबह 08 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही हैं। बताते चलें कि चैत मास में हो रही बारिश ने लोगों खासकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं। शनिवार से ही मौसम का रूख बदला हुआ हैं, जहां दो-दिनो की हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद आज बारिश की तेज बौछारें जारी हैं। बिहार के अधिकांशतः जिले बारिश की जद में हैं।

मौसम विभाग ने बुधवार की शाम से मौसम साफ होने की अनुमान लगाई हैं। बताते चलें कि कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी हो रही हैं। कहीं तेज तो कहीं सामान्य बारिश होने का अलर्ट जारी हैं, इस दौरान ठनका गिरने की आशंका जताई गई हैं।

बेमौसम इस बारिश और हवाओं ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं। गेहूं की फसल करीब-करीब तैयार हो गई हैं, इसमें दानें आ चुके हैं। लेकिन बारिश की वजह से नुकसान होने का डर बढ़ गया हैं। वहीं इसके अलावा दलहनी फसलों में सरसों, मसूर, अरहर, खेसारी की फसल काटी जा रही थी। जहां कई जगहों पर खेतों में ही काट कर रखी हुई हैं, ऐसे में बारिश ने खेतों में पड़ी इन दलहनी फसलों के सड़ने की आशंका बढ़ गई हैं। इसके साथ-साथ आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.