त्योहार की खुशी बदली मातम में, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के हॉल्ट पर दो मौसेरे भाई की कटकर मौत।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

छठ महापर्व को बड़े ही श्रद्धा से लोग बिहार में मनाते हैं। इसके लिए लोग कहां-कहां से इस पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। लेकिन जब त्योहार की खुशी मातम में बदल जाए तो समझ लीजिए क्या स्थिति होगी। दरअसल सोमवार को दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के देउरा-बंधौली हॉल्ट के पास दो लड़के की गिरकर मौत हो गई।

दोनों युवक दरभंगा शहर में अपने किसी रिश्तेदार स्थित छठ पर्व मनाने आए थे। रिश्ते में दोनों मौसेरे भाई लगते थे। सोमवार को सूर्योदय अर्घ्य के समापन के बाद दोनों दरभंगा-रक्सौल डीएमयू सवारी गाड़ी से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच देउरा-बंधौली हॉल्ट के पास जो कि ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे, इस दौरान एक युवक का पैर लड़खड़ाया। एक को गिरते देख दूसरे ने बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों नीचे गिर गये।

नीचे गिरते ही दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। पटरी पर गिरने के कारण शरीर पर ट्रेन चढ़ गया और दोनों कट गये, मौके पर दोनों की मौत हो गई। बता दें कि दोनों युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच की थी।

अगल-बगल के लोगों को दोनों मृत अवस्था में मिले। इस घटना की जानकारी सीतामढ़ी जीआरपी को दी गई। लेकिन कई घंटे विलंब की वजह से दोनों के परिवार वाले पहुंच गये थे शव को उठाकर ले गए। युवक की पहचान पुपरी निवासी विजय प्रसाद के 16 वर्षीय बेटे विक्रम कुमार और मनोज कसेरा के 15 वर्षीय बेटे सागर कुमार के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.