दरभंगा शहर में अब जाम की समस्या होगी गुजरे जमाने की बात, क्योंकि जल्द ही दरभंगा में रिंग रोड बनाया जाएगा। राजधानी पटना के बाद दरभंगा में रिंग रोड बनाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई हैं। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाने की सहमति प्रदान की थी, और इसी कोशिश में केन्द्र सरकार ने दरभंगा में सबसे पहले रिंग रोड के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा हैं।
शहर के चारों ओर रिंग रोड

इसी क्रम में राजधानी पटना के बाद दरभंगा में रिंग रोड बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं। दरभंगा में एयरपोर्ट के बाद रिंग रोड की बड़ी सौगात केंद्र सरकार ने दी हैं। राज्य सरकार द्वारा डीपीआर मिलते ही दरभंगा में रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में दरभंगा रिंग रोड के तहत डिलाही से शोभन के बीच बनने वाली सड़क के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया हैं। दरभंगा शहर के उत्तरी छोर में रिंग रोड का काम एन एच-57, मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा आने वाली हाइवे पूरा करेगा, वहीं पूर्वी छोर में आमस-दरभंगा-जयनगर एक्सप्रेस-वे रिंग रोड का काम करेगा।
दरभंगा समेत ये सभी बिहार के प्रमुख जिले

इसके साथ ही पश्चिमी और दक्षिणी छोर के लिए डिलाही से शोभन के बीच सड़क बनाई जाएगी, बता दें कि इसकी लंबाई करीब ग्यारह किलोमीटर हैं। राज्य सरकार ने प्राथमिकता के तौर पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया था, जनसंख्या और व्यवसायिक गतिविधियों के आधार पर रिंग रोड के लिए चयनित चारों शहर बिहार के प्रमुख जिले हैं।
जाम की समस्या से निजात

मालूम हो कि दरभंगा में ट्रैफिक जाम की समस्याओं से आए-दिन दो-चार होना पड़ता हैं। गर्मी हो या ठंडी का मौसम, लोगों को भीषण जाम की परेशानी झेलनी पड़ती हैं। जाम की समस्या यहां के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही थी, और इसी को लेकर दरभंगा में रिंग रोड की आवश्यकता महसूस की जाने लगी थी। दरभंगा उत्तर बिहार का इकलौता ऐसा शहर हैं, जहां व्यवसायिक एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हैं। परन्तु यहां बाईपास और रिंग रोड नहीं रहने कुछ वजह से जाम की समस्या हमेशा बनी रहती हैं। लेकिन अब केन्द्र की पहल के बाद दरभंगा में रिंग रोड बनने की आशा बढ़ चली हैं।