दरभंगा में रेलवे ओवरब्रिज पर बाईक सवार युवक की एक्सीडेंट में मौत की खबर सामने आई हैं। बताते चलें कि रविवार की यह घटना हैं, जब लक्ष्मीसागर मोहल्ले के ही रहने वाले तारकेश्वर प्रसाद का बेटा आशुतोष कुमार जिनकी उम्र करीब 35 वर्ष होगी, अपना बाईक लेकर बाजार के लिए घर से निकले।

जहां आशुतोष कुमार लक्ष्मीसागर की तरफ से रेलवे ओवरब्रिज पर जैसे ही चढ़ा, किसी गाड़ी वाले ने बाईक में ठोकर मार दी। जिसमें आशुतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष दल-बल के साथ वहां पहुंचे और जख्मी पड़े आशुतोष कुमार को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गई।

लेकिन डीएमसीएच पहुंचने के बाद आशुतोष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनते ही आशुतोष के परिजनों में हाहाकार मच गया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसी परिवार को ढांढ़स बढ़ा रहे हैं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
