दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा हैं, जिसकी वजह से मंगलवार से ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हैं। वहीं आज बुधवार को भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया हैं, वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा रहा हैं। बताते चलें कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा हैं।
यात्रियों को परेशानी

इस कार्य को लेकर रेलवे द्वारा पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी से जो अवगत थे उन्होंने बस मार्ग से यातायात का सहारा लिया। लेकिन जो लोग इस जानकारी से अनभिज्ञ थे उन्हें ट्रेन सेवा बंद होने से काफी समस्याएं उठानी पड़ी हैं। आगे बता दें कि आज दरभंगा से खुलने वाली 3 ट्रेन 12565दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 015234 दरभंगा-कोलकाता और 015559 दरभंगा अलीपुरद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया।
रद्द हुई ट्रेन

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया हैं, उसमें
15283/84 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस,
55549/50 जयनगर-पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस,
05589/90 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन,
05513/14 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन,
05536/35 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन,
05595/96 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन,
05593/94 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन आज रद्द की गई हैं।
