दरभंगा और समस्तीपुर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा के रेल यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली हैं। जी हां बताते चलें कि गर्मी की छुट्टियां और शादी का लग्न शुरू हैं। ऐसे में रेल यातायात लोगों के सुगम मार्ग हैं। लेकिन अगर ट्रेन में टिकट कंफर्म ना हो तो परेशानी बढ़ना लाजिमी हैं। परंतु अब परेशान ना हो, रेलवे दरभंगा से अहमदाबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं।

मालूम हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने अहमदाबाद से दरभंगा और समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। खासकर गर्मी के इस मौसम में बाहर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी हैं। जिससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा, जो आराम से अपने यात्रा का आनंद लें सकेंगे।

अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 08 मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से शाम 04.10 में खुलेगी, जो मंगलवार को रात 09.30 बजे नरकटियागंज, 10.30 में रक्सौल, बुधवार को रात 12.30 बजे सीतामढ़ी और 02.15 में दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन-09422 दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल 10 मई से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से शाम 05.30 बजे खुलकर 06.15 में जनकपुर रोड, 07.15 में सीतामढ़ी, 08.18 में बैरगनिया, 09.10 बजे रक्सौल एवं 10.10 में नरकटियागंज रूकते हुए गुरुवार को शाम 06.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी-04, थर्ड एसी-12, स्लीपर-02 और जेनरल बोगी के 02 कोच होंगे।

अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी। ट्रेन-09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल 09 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 04.38 बजे खुलेगी, जो गुरूवार की सुबह 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05 बजे सुबह खुलेगी, जो शुक्रवार की रात 10.45 में अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी-04, थर्ड एसी-12, स्लीपर-02 और जेनरल बोगी के 02 कोच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.