दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, जाने कब और क्यों?

Darbhanga

दरभंगा जंक्शन से सिकंदराबाद जाने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी सूचना। बताते चलें कि दरभंगा से सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों समेत रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप -D की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए ये खबर विशेष हैं। अगर इस ट्रेन की यात्रा करने जा रहे हैं तो पूरी खबर और मालूमात कर के ही निकले, जिससे अन्यथा होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा।

मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप -D की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। परंतु रेलवे द्वारा विलासपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया हैं, उसमें दरभंगा से खुलने वाली प्रमुख ट्रेन दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

पर्व-त्योहार एवं आरआरबी की परीक्षा को लेकर ट्रेन यात्रा करने जा रहे यात्रियों की परेशानी ट्रेन रद्द होने के बाद बढ़ चली हैं। क्योंकि रेलवे की ग्रुप-D की परीक्षा 27, 28, 29 और 30 सितंबर को हैं। बता दें कि सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 27 सितंबर वहीं दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर को रद्द की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.