दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर गर्मी के कारण पटरी टेढ़ी, ट्रेन फंसी-यात्री बेहाल।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

गर्मी पूरे चरम पर हैं, लोग गर्मी से बेहाल हैं। बताते चलें कि सुबह 09 बजे के बाद इतनी तेज धूप होती हैं कि निकलना दूभर हो जाता हैं। लेकिन काम तो काम हैं, लोगों को निकलना तो पड़ेगा ही। वहीं आज की बात करें तो दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर गर्मी की वजह से पटरी टेढ़ी हो गई।

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर टेकटार स्टेशन के पास अधिक गर्मी को लेकर पटरी में टेढ़ापन देखा गया। इसकी जानकारी अविलंब रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद दरभंगा से रक्सौल 05207 पैसेंजर ट्रेन को टेकटार के पास रूकवाया गया।

बता दें कि ट्रेन दरभंगा से खुलकर 11.40 बजे के आसपास पहुंची, जहां से फिर 12.20 बजे पटरी सही होने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया। मालूम हो कि इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों की भीषण गर्मी से हालत खराब हो गई। तेज धूप और गर्मी में ट्रेन में बैठे यात्री बेहाल हो गए। वहीं इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी निढ़ाल रहे।

भीषण गर्मी में ट्रेन में प्यास से यात्रियों की हालत खस्ता हो गई। हालांकि दरभंगा से रेल कर्मियों ने पहुंचकर पटरी को दुरुस्त किया, जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अत्यधिक गर्मी की वजह से पटरियों में एक्सपेंशन होता हैं, और इसके कारण पटरियां टेढ़ी हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.