दरभंगा में फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार का झांसा देकर लड़कियों के साथ गलत काम, आरोपी गिरफ्तार।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

सोशल मीडिया की दोस्ती पड़ी भारी, भुगतना पड़ा खामियाजा। जी हां दरभंगा में नौकरी देने के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गलत काम करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। दरअसल फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार और आगे क्या होगा इसका अंजाम, इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं।

दरभंगा का यह मामला सामने आया हैं। बताते चलें कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर, रोड नंबर-08 की रहने वाली एक युवती ने थाने को दिए आवेदन में बताया कि दरभंगा के सुभाष कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती हुआ, जहां बातचीत के दौरान युवक ने युवती को मिथिला पेंटिंग की ट्रेनिंग और नौकरी देने की बात कही। युवती पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रह रही थी। जिसके बाद युवक के झांसे में आकर दरभंगा पहुंच गई।

दरभंगा पहुंचने को बाद युवती को शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रखकर गलत काम करता रहा। युवती शादी का दबाव युवक पर बनाने लगी, जिसपर युवक ने बंद कमरे में सिंदूर लगा दिया और कहा कि शादी हो गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद फेसबुक के माध्यम से फिर एक और लड़की को मिथिला पेंटिंग सिखाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर दरभंगा बुला लिया। इस बात की जानकारी जब पहले वाली युवती को मिली तो उसने विरोध किया। जिसपर युवक जान से मारने की धमकी देने लगा।

आरोपी युवक शादीशुदा होने के बाद उ लड़कियों को कुंवारा बताकर शादी करने की बात कहता था, और संबंध बनाता था। आरोपी युवक पुअर होम कैंपस निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह हैं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पहली पत्नी अन्य लड़कियों को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने से मना कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.