दरभंगा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई हैं। बता दें कि यह घटना दरभंगा जिले के पाली गांव की हैं, जहां सड़क किनारे हनुमान मंदिर हैं। इस मंदिर के कैंपस में चापाकल पर मांस से भरे बोरे को भिंगोते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया। आरोपित युवक की पहचान मजीद आलम के रूप में हुई हैं। मंदिर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक बाइक पर बैठा था।

आरोपित युवक अलीनगर थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव का रहने वाला हैं। उसके पास मांस से भरा बोरा था, उसकी हरकत पर संदेह होने के बाद लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी। जिसपर युवक ने बोरे में सत्तू होने की बात कही। लेकिन लोगों ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया और बोरे का मुंह खोलकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में मांस रखा हुआ था। लोगों द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने गोमांस होने की बात स्वीकार कर ली।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घनश्यामपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। इलाके के एसडीपीओ के अनुसार मांस के टुकड़े के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया हैं, जिससे पुष्टि हो सकेगी कि आपत्तिजनक टुकड़ा किसका था। इस घटना के बाद वहां कुछ देर तक हंगामा भी हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया। हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही हैं। आरोपित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, और पूछताछ की जा रही हैं।
