ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। बता दें कि आज यानि छः नवंबर से 12 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया हैं, वहीं 20 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन और प्रारंभ कर चलाया जाएगा। आगे जानकारी देते चले कि इसमें पाटलिपुत्र-दरभंगा समेत कई प्रमुख ट्रेन शामिल हैं जिससे लोग रोजाना सफर करते हैं।
रद्द होने वाली ट्रेन

05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 05254/05253 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र 10, 11 और 12, 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस 10, 11 और 12 नवंबर को रद्द कर दी गई हैं।

इसी तरह 05595/96 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 06, 07, 09, 10, 11 और 12 नवंबर, 05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 06, 07, 09, 10, 11 और 12, 05288/05287 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर, 05261/05262 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 और 12 नवंबर को रद्द रहेगी।
