दरभंगा के लाल अभय ने JEE मेंस में शानदार रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा के लाल ने जेईई मेंस परीक्षा में शानदार रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया हैं। जी हां बता दें कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में दरभंगा के अभय ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अभय की सफलता पर परिवार वाले काफी खुश हैं। दोस्त, रिश्तेदार समेत अन्य लोगों द्वारा बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी हैं।

अभय की सफलता में चाचा का विशेष योगदान हैं। शुरू से ही चाचा उसका उत्साह बढ़ाते थे। अभय प्रतिदिन 10 से 11 घंटे पढ़ाई किया करते थे। कभी-कभार तो इससे भी ज्यादा समय लग जाता था। वहीं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद पर एक घंटे का समय देते थे। पिता के मुताबिक अभय शुरू से ही मेधावी छात्र रहा हैं। बचपन से ही पढ़ाई को लेकर जागरूक रहा हैं।

हालांकि इस दौरान अभय को आर्थिक तंगी की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ी , लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। और इसी का परिणाम हैं कि अभय ने जीईई मेंस परीक्षा में शानदार रैंक हासिल किया हैं। अभय की रूचि आगे रिसर्च के फील्ड में जाने की हैं, इसके लिए पहले एडवांस का पेपर हैं। जिसके लिए पूरी कोशिश करनी हैं। अभय का बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का ख्वाब हैं।

मालूम हो कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस जनवरी सेक्शन में हुए परीक्षा में 99.7888 परसेंटाइल से क्वालिफाई किया था। उसके बाद जेईई मेंस अप्रैल सेक्शन में 99.92 परसेंटाइल से फिर से क्वालिफाई किया हैं। मेंस में अच्छा मार्क्स आने के बाद आगे एडवांस के लिए अब पूरे जोश के साथ अभय को मेहनत करनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.