दरभंगा के लाल ने गाड़े कामयाबी के झंडे, SSC-CGL की परीक्षा में देश भर में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

मिथिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, और इसको समय-समय पर यहां की प्रतिभाओं ने साबित भी करके दिखाया हैं। और आज हम फिर बात करेंगे दरभंगा के लाल की, जिन्होंने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल 2022 ) परीक्षा में पूरे देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव के रहने वाले माधव मिश्रा ने एसएसजी सीजीएल 2022 परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया हैं। माधव मिश्रा की सफलता से गांव में हर्ष का माहौल हैं। माधव की सफलता से ना केवल गांव बल्कि जिलें में जश्न का माहौल बना हुआ हैं। माधव मिश्रा ने SSC-CGL 2022 परीक्षा में कामयाबी हासिल कर गांव समेत दरभंगा का नाम रोशन किया हैं।

बताते चलें कि एसएससी द्वारा 30000 रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें दरभंगा के माधव मिश्रा ने शानदार रैंक हासिल की। माधव मिश्रा को केंद्रीय सचिवालय सेवा दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी बनाया गया हैं। माधव के पिता दिलीप कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत हैं, बेटे की सफलता से काफी अभिभूत हैं।

माधव मिश्रा के माता-पिता और दादा के मुताबिक बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहा हैं। वहीं अपनी सफलता को लेकर माधव मिश्रा का कहना हैं कि किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए पिछले पांच साल के प्रश्न पत्रों को हल करें, इसके साथ ही प्रश्नों के प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देकर कोई भी परीक्षा क्रैक कर सकते हैं। माधव की कामयाबी ने दरभंगा के साथ-साथ पूरे मिथिला को गौरवान्वित किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.