दरभंगा में चोरों ने फैलाया आतंक, खाली घरों में सेंध।

Bihar Darbhanga Uncategorized

दरभंगा शहर में चोरों का हौसला बुलंद हैं। दरअसल दरभंगा में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ताजा खबर दरभंगा शहर के बेंता मोहल्ले की हैं। जहां एक बंद घर को चोर ने अपना निशाना बनाया। घर के मालिक अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। इसी बीच खाली घर देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

बंद घर में चोरों ने सेंध लगाकर करीब 20 लाख रुपए से अधिक सामानों की चोरी कर ली। वहीं चुराए गए सामानों में सोना, चांदी और डायमंड के गहने भी थे। इतना ही घर में रखें दो लाख रुपए भी गायब कर दिए। गृहस्वामी जब गांव से दरभंगा लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर के भीतर सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे, आलमारी से गहने गायब थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था।

गृहस्वामी के मुताबिक वो 25 वर्षों से दरभंगा में रह रहे हैं। हमेशा घर में ताला लगाकर अपने गांव आते-जाते रहे हैं। इस दौरान कभी भी चोरी की घटनाएं नहीं घटी। परंतु इस बार दो-तीन दिन के लिए पूरे परिवार गांव गये थे। जहां से वापस आने पर घर में चोरी होने का पता चला।

पीड़ित परिवार ने इस चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं। सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच – पड़ताल कर रही हैं। सवाल ये उठता हैं कि शहर के बीचों-बीच चोर बड़ी ही कुशलता से हाथ साफ कर लेते हैं और कानों-कान किसी को खबर नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published.