दरभंगा में फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, गिरफ्तार।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा में फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया हैं। बताते चलें कि पति ने जिस बात पर पत्नी को तीन तलाक दिया, उसकी वजह पत्नी का बेटी जन्म देना हैं। पति के खिलाफ महिला ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, सिर्फ इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।

महिला के मुताबिक पति और उसके परिवार वाले दहेज को लेकर मारपीट करते हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।

बता दें कि महिला दरभंगा शहर के लालबाग पानी टंकी मोहल्ले की रहने वाली हैं। महिला अहमदाबाद की रहने वाली हैं, पिछले साल ही मोहम्मद वाजिद के साथ साथ शादी हुई थी। दोनों मुंबई में जॉब करते थे, और इसी बीच नजदीकी बढ़ने के बाद दोनों करीब आए। जिसके बाद प्रेम विवाह किया था। महिला के अनुसार उससे दो लाख दहेज के रूप में नकद मांगा गया, जिसे देने में उसने असमर्थता जताई।

माता-पिता गरीब हैं, इतने पैसे देने में सक्षम नहीं हैं। जिसको लेकर गालियां भी सुनने को मिलती थी। वहीं महिला के आरोपों को पति मोहम्मद वाजिद ने निराधार बताया। आरोपी पति ने स्वीकार किया कि वह नशे में था और गुस्से में आकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन अभी भी अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हैं। अगर तलाक देना ही होता तो प्रेम-विवाह क्यों करता, और शादी में इतना खर्च। वहीं दहेज मांगने की बात से इंकार करते हुए बताया कि शादी के बाद से कर्जा आ गया हैं। पुलिस ने तीन तलाक जैसे गंभीर मामले को देखते हुए आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.