दरभंगा में थाना प्रभारी का घूस मांगते ऑडियो वायरल।

Darbhanga

यूं तो बिहार के हर विभाग में आए-दिन कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक घूसखोरी मांगने की खबर सामने आती रही हैं। लेकिन ताजा मामला खाकी वर्दी से जुड़ा हैं, जी हां दरभंगा में थाना प्रभारी द्वारा फोन पर घूस मांगने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। ऑडियो में रूपये की मांग और इसमें किसका-किसका हिस्सा हैं, ये बताया जा रहा हैं।

वायरल ऑडियो में बात करने वाला खुद को नगर थानाध्यक्ष बता रहे हैं। बातचीत में पहले तो तीस हजार की मांग होती हैं, लेकिन फिर उसके बाद बीस हजार पर बात तय होती हैं। पैसे की बात तय होने पर सलाखों में बंद आरोपी को छोड़ने की बात कही जाती हैं।

इस पूरे प्रकरण पर एसएसपी अवकाश कुमार ने अपनी बात कही, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो प्राप्त होने की बात कही और इसको लेकर सदर एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.