होली बाद कामगारों का बाहर लौटना मुश्किल, ट्रेन में नो रूम वहीं फ्लाइट का टिकट मंहगा।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

होली का त्योहार बीते एक सप्ताह से ऊपर हो चुके हैं। लोग वापस अपने-अपने गंतव्य तक लौटने भी लगे हैं। लेकिन काश लौटाना इतना आसान भी हो पाता। बता दें कि दरभंगा, जयनगर, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही हैं। जिनमें विभिन्न महानगरों की तरफ जाने वाली ट्रेन में तो विशेष तौर पर लोगों की भीड़ उमड़ती हैं। जिसमें लोग धक्का-मुक्की कर किसी तरह भी सीट पाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।

बताते चलें कि लोगों को परदेस लौटने में काफी परेशानी हो रही हैं। ट्रेन में बर्थ उपलब्ध नहीं हैं। फ्लाइट का किराया पहुंच से बाहर हैं ऐसे में लोग बस से महानगर की यात्रा कर रहे हैं। एक तरह से लोगों को बस सेवा ही आवागमन का सुगम माध्यम हैं। मालूम हो कि होली का त्योहार बीतने के बाद बाहर जाने वाले लोगों को वापसी में कठिनाईयां आ रही हैं।

ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा हैं। वहीं हवाई जहाज का किराया इतना मंहगा है कि आम-आदमी इससे सफर करने में असमर्थ हैं। लिहाजा उनके लिए बस से यात्रा करना ही बेहतर विकल्प साबित हो रहा हैं। अंतिम समय में फ्लाइट का टिकट 22 हजार के करीब हैं, वहीं बस से दिल्ली का किराया 1600 के आसपास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.