दरभंगा के दो युवक पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार।

Bihar Darbhanga

पटना एयरपोर्ट पर दरभंगा के दो युवक की फ्लाइट से उतरते ही हुई गिरफ्तारी। बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर सोमवार की रात पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरभंगा के दो युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल पूरे मामले पर प्रकाश डालते चले कि हरियाणा एसटीएफ ने पटना पुलिस को साइबर क्राइम के मामले में दो संदिग्धों के पटना पहुंचने की सूचना दी थी।

जिन नंबर से साइबर क्राइम किया गया था, वह दरभंगा के इन्हीं दो युवक के नाम पर हैं। हरियाणा पुलिस इसकी तलाश मुंबई में कर रही थी। जिसकी भनक इन दोनों को लग गई, और फिर ये दोनों मुंबई से भागकर पटना आ गये। मुंबई पुलिस को जैसे ही इनके भागने का सुराग मिला, वहां से पटना पुलिस से संपर्क किया। इसी के आधार पर सोमवार की रात इंडिगो की फ्लाइट लैंड करने के बाद दरभंगा के मोहम्मद मुबारक और मोहम्मद अशफाक टर्मिनल के अंदर पहुंचे, पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

दोनों को गिरफ्तार के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया हैं। मंगलवार को हरियाणा एसटीएफ की टीम के पहुंचने के बाद इन दोनों को सौंप दिया जाएगा। हालांकि अभी तक साइबर फ्रॉड किस मामले में किया हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.