दरभंगा शहर में दो जगहों को घोषित किया गया-नो पार्किंग जोन, गाड़ी खड़ी करने पर भारी जुर्माना।

Bihar Darbhanga Uncategorized

दरभंगा शहर में हैं तो आज से जान लें दो जगह को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया हैं। नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने वाले को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता हैं। जी हां, अगर आप इन जुर्माना के चक्करों में नहीं पड़ना चाहते हैं तो जान ले इस सब से बचने के उपाय। दरअसल दरभंगा समाहरणालय और कोर्ट परिसर के सामने वाली एरिया को डीएम ने कुछ माह पहले नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया था।

इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नेहरू स्टेडियम के बाहरी ग्राउंड में पार्किंग एरिया बनाया गया हैं। लेकिन लोग वहां गाड़ी लगाने के बजाय नो पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, इससे जाम की समस्या बनी रहती हैं। इसे देखते हुए डीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर कमिश्नरी ऑफिस तक के एरिया को पार्किंग जोन घोषित किया गया हैं।

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करना मना के बावजूद लोग जहां-तहां अपनी गाड़ी लगाकर चलें जाते थे। यहां तक की जाम की भीषण स्थिति बन जाती थी। इस बीच अगर अधिकारियों की गाड़ी निकली तो वह भी जाम में फंस जाती थी। नो पार्किंग जोन में पुलिस बलों की तैनाती होने के बाद भी लोग गाड़ी लगाने से बाज नहीं आ रहे थे।

लोगों द्वारा जबरन जहां-तहां गाड़ी लगाने की मनमानी से निपटने के लिए अब सख्त कदम उठाया गया हैं। नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात थाना में लाया जाता हैं। इसके बाद इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2000 रूपया जुर्माना लगाया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.