दरभंगा शहर में जाम की समस्या होगी खत्म, दो गुमटियों पर आरओबी निर्माण की मिली मंजूरी।

Darbhanga

दरभंगा शहर के लोगों को अब जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ़ गई हैं। बताते चलें कि शहर के दो गुमटी पर आरओबी बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली हैं। जहां राज्य सरकार से पत्र मिलते ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य सरकार से अधिसूचना जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। जिसे दो से तीन महीने में पूरा कर इस साल के आखिरी तक निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जा सकेगा।

शहर में दो गुमटी पर आरओबी को मिली मंजूरी

बताते चलें कि दरभंगा शहर के दो गुमटियों में एक लहेरियासराय चट्टी और दूसरा बेला मोड़ गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज बनाया जाना हैं। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। वहीं अब जाकर आरओबी निर्माण को मंजूरी मिली हैं। इसकी मौखिक सूचना सोमवार को प्राप्त हुई हैं, और एक-दो दिनों के भीतर इसको लेकर अधिसूचना भी सरकार द्वारा जारी हो जाएगी। नये नियम के मुताबिक आरओबी निर्माण के लिए जिस दिन एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा, उसके ठीक दो साल में उसका निर्माण कार्य पूरा कर लेना होगा।

लोगों की बढ़ी उम्मीद

जानकारी के लिए बता दें कि पहले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे द्वारा किया जाता था। जिसके बाद मई 2019 में रेलवे और बिहार सरकार ने समझौता किया कि आरओबी का निर्माण पथ निर्माण विभाग भी कर सकता हैं। इसके तहत रेलवे के हिस्से का निर्माण रेल मंत्रालय तो एप्रोच रोड का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा। दरभंगा शहर में बेला गुमटी और लहेरियासराय चट्टी पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को मंजूरी मिलने के बाद शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी। अब देखना यह हैं कि निर्माण कार्य कब परवान चढ़ता हैं, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.