देशभर में LNMU दरभंगा की फजीहत, स्नातक पार्ट-2 के छात्र को 100 अंक के प्रश्नपत्र में मिला 151 नंबर।

Darbhanga

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय आजकल जिस वजह से सुर्खियों में हैं, वो मामला हैरान करने वाला हैं। बिहार में पहले से ही शिक्षा व्यवस्था शून्य हैं, अब इसमें एक नया अध्याय फिर से जुड़ गया हैं। दरअसल पूरी जानकारी विस्तार से बता दें कि LNMU दरभंगा ने 30 जून को स्नातक द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित किया था। जिसमें एक छात्र ने जब अपना रिजल्ट चेक किया तो हैरान रह गया। पॉलिटिकल साइंस के चौथे पेपर में 100 मार्क्स के प्रश्नपत्र में 151 नंबर प्राप्त हुए।

बता दें कि 100 में 151 नंबर प्राप्त करने वाला अनमोल कुमार बेगुसराय जिले के विष्णुपुर स्थित महंत राम जीवन दास महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। अनमोल को 100 मार्क्स के पेपर में 151 नंबर प्राप्त होने से लोग इसे विश्वविद्यालय की लापरवाही बता रहे हैं। अनमोल का मार्क्स शीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जानकारी दे दें कि यह एक वैकल्पिक मार्कशीट हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इसे जारी करने से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए था। टाइपिंग की गलती से यह चूक हुई थी, इसलिए बाद में संशोधित मार्कशीट जारी किया गया।

वहीं एक और छात्र जिसे बीकॉम द्वितीय वर्ष के चौथे पेपर में 0 अंक मिले हैं, लेकिन अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया। इसे लेकर भी टाइपिंग में गलती बताई गई। छात्र द्वारा शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय स्तर से डाटा सेंटर की ओर से मार्कशीट्स को आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया गया हैं। वहीं इस मामले को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से जब इस विषय में जानकारी ली गई तो, उनके मुताबिक टाइपिंग में गलती हुई थी, जिसे सुधार लिया गया हैं, और दो छात्रों को नयी मार्कशीट जारी की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.