ठंड काफी बढ़ गई हैं और ऐसे में घने कोहरे-कुहासे भी लगने लगे हैं। खराब मौसम को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया हैं वहीं कई ट्रेनें भी रद्द की हैं। रद्द हुई ट्रेनों में दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं।

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने एहतियातन ट्रेन रद्द किया हैं। बताते चलें कि समय-समय पर रेलवे द्वारा यात्रियों के हित में सुरक्षित यात्रा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाते रहे हैं। जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि कुहासे की वजह से अंधेरा बढ़ जाता हैं वहीं दिन में भी लोगों को कुहासे की वजह से कुछ नहीं दिखाई देता। ऐसे में रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैं।

दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन 21 दिसंबर से 12 जनवरी तक रद्द किया गया हैं। पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन 12 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी। बढ़ते ठंड को लेकर रेलवे ने ट्रेन कैंसिल करने का निर्णय लिया हैं।
