ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से दरभंगा-वाराणसी सिटी समेत 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल।

Darbhanga

ट्रेन यात्रियों के लिए राहत की खबर हैं, बताते चलें कि आज से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से पुर्नबहाल किया जा रहा हैं। मालूम हो कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे पुर्नबहाल किया गया था। और अब इसी कड़ी में आज से 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल होने जा रहा हैं। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

दरभंगा-वाराणसी सिटी साप्ताहिक ट्रेन

01 अगस्त से ट्रेन-05505/06 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच पुर्नबहाल किया जा रहा हैं। ट्रेन-05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल समस्तीपुर से शाम 04.35 में खुलेगी, वहीं ट्रेन-05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से शाम 06.25 में खुलेगी।
इसी तरह ट्रेन-15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन हैं, जो 03 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से रात 08.57 में खुलेगी, जो अगले दिन सुबह 06.15 में वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन-15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन 04 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी सिटी से सुबह 09.25 बजे खुलकर रात 08.45 में दरभंगा पहुंचेगी।

समस्तीपुर से चलने वाली ट्रेन

ट्रेन-05549/50 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा और समस्तीपुर से एक अगस्त से पुनः चलाई जा रही हैं। जिसमें ट्रेन-05549 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से प्रतिदिन सहरसा से शाम 06.15 में खुलकर रात 10.47 में समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन-05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त से प्रत्येक दिन समस्तीपुर से सुबह 04 बजे खुलकर 09.15 में सहरसा पहुंचेगी।

साथ ही इन ट्रेनों का परिचालन

इन ट्रेनों के साथ ही 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 03381/03382 गया-डेहरी-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03333/03334 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 01 अगस्त से शुरू किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.