दरभंगा में देसी बहू को वेस्टर्न कल्चर में ढ़ालने के लिए पति और देवर द्वारा छोटे-छोटे कपड़े और शराब पीने का दबाव बनाया जाता था। दरअसल दरभंगा से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पूरी कहानी पर प्रकाश डालते चले कि दरभंगा के सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवारा पठान टोली का यह मामला हैं। जहां मोहम्मद अयूब की बेटी रुतैया खातून करीब 33 वर्षीय ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

रुतैया की शादी साल 2015 में दिल्ली के रहने वाले अमीरुद्दीन से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से ही रुतैया पर यूरोपियन कल्चर में ढ़ालने का दबाव बनाया जाने लगा, जिसका रुकैया दबी-छुपी जुबान में विरोध किया करती थी। रुकैया द्वारा पति और देवर पर लगाए गए आरोप के मुताबिक देवर हाई-प्रोफाइल होने की बात कहकर छोटे-छोटे कपड़े और शराब पीने को कहता था। यहां तक कि पति दोस्तों के साथ होने वाली शराब पार्टी में जाने की जिद करता था।

रुतैया का आरोप है कि साल 2020 में पति और उसके चार भाई, सास-ननद ने मारपीट की थी, लेकिन मोहल्ले वालों की मदद से बच गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। निकाह के बाद से ही उसपर छोटे-छोटे कपड़े और शराब पीने के लिए कहा जाता था। घर में आने-जाने वालों के पास भी ऐसे ही कपड़े पहनने को पति अमीरुद्दीन दबाव बनाता था। जिसको लेकर अक्सर वो इसकी शिकायत अपने पिता और परिजनों से करती थी।

महिला पीड़िता रुतैया खातून के चाचा मोहम्मद इजहार आलम के अनुसार भतीजी की शादी मोहम्मद अमीरुद्दीन से दिसंबर 2015 में हुई थी। शादी के वक्त दहेज में 25 लाख कैश, 25 भर सोना, कार समेत अन्य कीमती सामान दिया गया था। भतीजी ने लोकलाज और शर्म की वजह से सालों सारी बातों को छुपा कर रखा, लेकिन जब ये बातें सामने आई हैं तो सभी लोग हैरान रह गए।

रुतैया खातून पति और देवर के साथ दिल्ली में रहती थी। पति और देवर दोस्तों के साथ शराब पीने और पिलाने की मांग रखते थे। इतना ही नहीं बात ना मानने पर उसके साथ मारपीट की गई। वहीं एक बार तो आग लगाकर मारने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। जिसके बाद रुतैया ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में की, फिर 2021 में अपने मायके पहुंच कर दरभंगा महिला थाने में पति और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

पीड़ित महिला का देवर दिल्ली में फेमस टैटू डिजाइनर हैं। वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका हैं। देवर ताहिर हुसैन ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाया हुआ हैं। ताहिर हुसैन के इंस्टाग्राम पर 1.74 लाख फॉलोअर्स हैं। महिला पीड़िता रुतैया खातून की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से महिला थाना के जीएसआई के नेतृत्व में पुलिस बल को दिल्ली भेजा गया, जहां दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। वहीं अन्य की खोजबीन जारी हैं।