दरभंगा में बोरी में बंद लाश की शिनाख्त हो गई हैं। बताते चलें कि गुरूवार की देर रात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारूभट्टी चौक के पास सड़क पर बोरी में बंद एक लाश पाया गया। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से शव की पहचान करने में जुट गए। कुछ ही समय में शव की पहचान हो गई।

शव की पहचान बाकरगंज के रहने वाले राजेश महतो के बेटे अरविंद महतो के रूप में हुई हैं। मृतक अरविंद महतो बेनीपुर कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बतौर पोस्टेड थे। मृतक के शव की पहचान बहन और पड़ोसियों ने की, वहीं हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगाया। परिजनों का कहना हैं कि मृतक बीते दो दिनों से नहीं दिख रहा था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमें मृतक की पत्नी बोरे में बंद शव की घसीटती दिख रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में ले लिया हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। फोरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही हैं, इसी क्रम में घटनास्थल और मृतक के घर पहुंचकर टीम के सदस्यों ने बारीकी से एक-एक सामान की जांच की। वहीं फर्श से कुछ चीजें उठाकर अपने साथ ले गई। जिसकी जांच से कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं। मृतक की पांच वर्षीय बच्ची हैं, वहीं पत्नी का मायके विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर में हैं।

मृतक अरविंद महतो का दो मंजिला घर बाकरगंज दारूभट्टी चौक के पास हैं। जिसके ऊपरी तल पर माता-पिता रहते हैं, वहीं ग्राउंड फ्लोर पर मृतक अपने परिवार के साथ रहता था। माता-पिता अपने छोटे बेटे के पास चेन्नई गये हुए हैं, इसी बीच यह घटना हुई।