बिहार में शराब बंद हैं लेकिन इसके बावजूद शराब की भारी मात्रा में तस्करी की जाती हैं। ताजा मामला यह हैं कि दरभंगा के सरपंच को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया हैं। दरभंगा जिले के सरपंच दयानंद को शराब मामले में शनिवार की सुबह हिरासत में उस वक्त लिया गया, जब पुलिस की टीम 90 फीट रोड के पास चेकिंग कर रही थी।

वहीं पुलिस को सरपंच लिखी गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति से पूछताछ शुरू की, तो उनका बयान संदेहास्पद लगा। वहीं पुलिस ने उक्त गाड़ी से 70 बोतल शराब बरामद किया। इसके बाद सरपंच की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की, और पोस्टल पार्क इलाके के एक मकान के कमरे से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया।

वहीं शराब की बरामदगी के बाद पुलिस सरपंच के कंकड़बाग स्थित घर पहुंची, तो वहां भी शराब की कई बोतलें पाई गई। सरपंच को कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया गया, वहीं गाड़ी भी जब्त कर ली गई। साथ ही सरपंच के पास से एक डायरी मिली हैं, जिससे शराब की तस्करी समेत कई खुलासे हो सकते हैं।
