दिल्ली से वाराणसी होते हुए दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दिल्ली से वाराणसी होते हुए दरभंगा आने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। अगर आप भी दीपावली और छठ पर्व में घर आने का सोच रहे हैं तो मौका चूके नहीं, बल्कि रेलवे द्वारा चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों से टिकट ले और घर की ओर रवाना हो जाए। मालूम हो कि बिहार का महापर्व छठ पूजा को लेकर अभी से घर-घर में तैयारियां जोरों पर हैं। खासकर महानगरों में निवास करने वाले परदेसियों में घर पहुंचने की बेताबी देखी जा रही हैं। आखिर हो भी क्यों ना हो, इस पर्व का महत्व ही ऐसा हैं कि लोग परदेस से घर खींचे चले आते हैं।

ट्रेन संख्या-04004 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 अक्टूबर को दोपहर 02.20 में खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों से होते हुए वाराणसी स्टेशन पर रूकने के बाद दरभंगा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी।

04003 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से शाम 06.20 बजे से 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी। बता दें कि इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी में होगा। 04678 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 25 और 28 अक्टूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी, यह ट्रेन भी वाराणसी में रूकेगी। वहीं 04677 पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 23 से 29 अक्टूबर तक दो फेरे में चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.