दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट दो दिन रद्द रहने के बाद फिर से उड़ान भरने लगा हैं। बताते चलें कि 27 और 28 जुलाई को दरभंगा से दिल्ली के बीच एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी। इसको लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था, आखिर हो भी क्यों ना। क्योंकि दरभंगा-दिल्ली रूट पर यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ होती हैं। पिछले दो दिन दिल्ली की एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी, लिहाजा लोगों को हवाई सफर के लिए मजबूरन पटना का रूख करना पड़ रहा हैं।
आज का किराया 11 हजार से अधिक

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शुक्रवार से विमान फिर उड़ान भरने लगे हैं। बता दें कि फ्लाइट एसजी-84846 दरभंगा से दिल्ली के रवाना हुआ, जो शाम 06.30 में दिल्ली पहुंचा। हालांकि अभी भी दिल्ली के लिए एक ही फ्लाइट उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को मंहगे किराए चुकाकर हवाई यात्रा करना पड़ रहा हैं। वहीं आज के बारे में किराए की बात करें तो फ्लाइट टिकट 11 हजार से भी अधिक बताया जा रहा हैं।
बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव

फ्लाइट के टिकटों में बेहताशा वृद्धि भी यात्रियों की संख्या में कमी आना एक प्रमुख कारण हैं। उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू की गई थी। लोगों में इस बात को लेकर आशा जगी थी कि उड़ान योजना यानि उड़ेगा देश का आम नागरिक, लेकिन मंहगे हवाई किरायों ने मध्यम वर्गीय परिवार के इस सपने को चकनाचूर कर दिया हैं। ऊपर से दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर वाहवाही बटोरने वाले नेताओं का कमाल कुछ ऐसा हैं कि अभी तक एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
