बिहार में आज रेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताते चलें कि इस रेल हादसे में ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। पश्चिम चंपारण के बगहा इलाके में कटिहार से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की दो बोगी अचानक पटरी से उतर गई। जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई हैं।

समस्तीपुर रेल मंडल के पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर आज करीब 03 बजे हरिनगर से गुजरते वक्त ट्रेन-15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का स्लीपर-1 और स्लीपर-2 कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। इसकी वजह से अन्य एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटे खड़ी रही। यह घटना आज शनिवार दोपहर बाद की हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया गया हैं। रेलवे द्वारा दी जा जानकारी के मुताबिक रक्सौल और नरकटियागंज से दुर्घटना यान घटना स्थल पर पहुंच चुका हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का परिचालन हरिनगर की अन्य लाइन से की जा रही हैं। बता दें कि लाइन-2 पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई हैं, अन्य से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं।

इस घटना में किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ हैं, इसकी जानकारी रेलवे द्वारा दी गई हैं। वहीं रेलवे ने ट्रेन दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं, जिसपर फोन कर अपने परिजनों की जानकारी ली जा सकती हैं।
समस्तीपुर- 9771428963
हरिनगर- 7979789404
नरकटियागंज- 7206936798
मोतिहारी- 8102918853
बेतिया- 6254232366