बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद करें हवाई सफर, आज से देवघर एयरपोर्ट चालू।

Desh

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आज एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। बताते चलें कि एयरपोर्ट चालू होने से झारखंड समेत बिहार के कई ज़िले के लोगों को बड़ी राहत प्रदान होगी। झारखंड की सीमा खासकर बाबा की नगरी देवघर से जो बहुत नजदीक हैं, उसमें बिहार का बांका जिससे देवघर केवल डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता हैं। वहीं भागलपुर, जमुई, लखीसराय और मुंगेर के लोगों को भी सुविधा उपलब्ध होगी। जो बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के बाद दिल्ली-मुंबई तक सफर कर सकते हैं।

भागलपुर, बांका और मुंगेर वासियों को राहत

मालूम हो कि भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से की जा रही हैं। इसके लिए समय-समय पर लोगों ने अपनी आवाज भी बुलंद की हैं। लेकिन अब देवघर में एयरपोर्ट चालू होने से भागलपुर वालों के लिए राहत की खबर हैं। यहां के लोगों को हवाई सफर के लिए पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट जाने की निर्भरता खत्म हो गई हैं। तीन साढ़े तीन घंटे की दूरी तय कर आराम से देवघर एयरपोर्ट से हवाई सफर कर सकते हैं। इसी तरह बांका और मुंगेर के लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी, जहां बांका से देवघर डेढ़ घंटे और मुंगेर से साढ़े तीन घंटे का रास्ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.