
शादी-विवाह का यूं तो मौसम ही गुलजार हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि अब अपने दरभंगा शहर में भी हाइटेक तरीके से शादी-विवाह जैसे कई आयोजन डिजिटल हो गये हैं तो फिर अचंभित रह जायेंगे। जी हां, हैरान मत होइए- क्योंकि दरभंगा में ऑनलाइन रिसेप्शन होने लगे हैं। इस पूरी वाकये को विस्तार से बताते चलें कि यह कोई कहानी या फिल्म की पटकथा नहीं हैं बल्कि हकीकत हैं।

दरभंगा के रहने वाले फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशिक निशिता के साथ 08 मार्च को गोवा में हुई। जहां शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन पार्थ सौरभ के परिजनों द्वारा दरभंगा शहर के एक होटल में किया गया। इस रिसेप्शन की सबसे खास बातें कि इसमें वर-वधू ही शामिल नहीं हुए। लेकिन इसका असर रिसेप्शन समारोह पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा।

रिसेप्शन समारोह में कई जाने-माने लोग शामिल हुए, जहां ना सिर्फ रिसेप्शन का समारोह था वहां सुंदर पंडाल सजाएं गये थे, गाना-बजाना और लोग खाना खा रहे थे। बल्कि लोग दुल्हा-दूल्हन को आशीर्वाद भी दे रहे थे। दरअसल दुल्हा-दूल्हन स्टेज पर किसी सोफे के बजाय प्रोजेक्टर पर मौजूद थे। आने वाले लोगों का स्वागत वर-वधू कर रहे थे, वहीं लोग नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी रहे थे। दुल्हा पार्थ सौरभ शादी के बाद गोवा में थे जिसके कारण रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके।

रिसेप्शन समारोह में सभी रस्म बिना दुल्हा-दूल्हन के निभाया जा रहा था। और फिर इस समारोह का नाम पड़ गया ऑनलाइन रिसेप्शन, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही हैं। अब बात करते हैं पार्थ सौरभ जो अपनी डिजिटल रिसेप्शन को लेकर सुर्खियों में हैं, उन्होंने हाल ही में “पोखर के दुनू पार” फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को कई अवॉर्ड मिले हैं। “पोखर के दुनू पार ” फिल्म की अधिकतर शूटिंग दरभंगा जिले में ही हुई हैं। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में देश और दुनिया के कई जगह आयोजित फेस्टिवल में फर्स्ट अवॉर्ड मिला हैं।
