दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ब्वॉयज हॉस्टल में पुलिस ने शराब बरामद की हैं। जैसा कि सबको पता हैं बिहार में लंबे समय से शराबबंदी लागू हैं, इसके बावजूद शराब पीने और पिलाने वालों की करतूतें हमेशा जगजाहिर होती रही हैं। बिहार सरकार द्वारा इस पर लगाम कसने के लिए लाख उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं। शराब तस्कर बेबाकी से अपने काम में लगे हैं।

उत्तर बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल में मंगलवार को विदेशी शराब की 27 बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं। मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएमसी के ब्वॉयज हॉस्टल से सटे मेस के भीतर छापेमारी की, जहां छापेमारी के दौरान पुलिस को विदेशी शराब की कुल 27 बोतलें मिली। वहीं इस मामले को लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। एक मेस संचालक और उसके बेटे की गिरफ्तारी हुई हैं। बता दें कि दोनों बहादुरपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं।

मालूम हो कि इससे पहले भी दिसंबर 2021 में डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। उस समय पुलिस ने छापेमारी में 880 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी, और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। और फिर अब 27 बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं, पुलिस की छापेमारी को लेकर डीएमसीएच में काफी समय तक अफरातफरी का माहौल रहा।

डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया हैं, और डॉक्टरों का मेस भी शराब से अछूता नहीं रहा हैं। सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि पुलिस की नाक के नीचे से शराब तस्कर इस धंधे को बड़ी ही सफलता पूर्वक कर रहे हैं जो कि सोचने का विषय हैं। बार-बार डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल के मेस में शराब बरामद होना कई सवाल खड़े करता हैं।
